दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मालवीय नगर इलाके में चार करोड़ रुपए की ड्रग्स की कथित तस्करी के आरोप में 36 वर्षीय एक अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजीव रंजन ने कहा कि आरोपी मोहम्मद नादिर खादिम मेडिकल वीजा पर भारत आता था और मालवीय नगर इलाके में रुकता था। गत 24 जून को पुलिस को पूर्व सूचना मिली कि खादिम इलाके में एक जगह पर एक व्यक्ति को हेरोइन देने आएगा। पुलिस ने इसके बाद इलाके में छापेमारी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह पिछले 12 सालों से हेपेटाइटिस बी से पीडि़त है और मेडिकल वीजा पर भारत आता रहा है। वह इलाज के लिए पहली बार 2016 में भारत आया था। पुलिस ने बताया कि मुस्तफा नाम का एक दूसरा अफगान नागरिक उसे इस धंधे में लेकर आया था। पुलिस मुस्तफा की तलाश में जुटी है।