कल्याण। वस्तु व सेवाकर (जीएसटी) के विषय को लेकर कल्याण कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने एक सर्वसाधारण सभा का आयोजन कल्याण में किया गया। सभा में मुख्य वक्ता के तौर पर सीए गोपाल केडिया को आमंत्रित किया गया था। मीटिंग में मुख्य अतिथि के तौर पर उपायुक्त कल्याण मौजूद थे। ऑल इंडिया आर्गेनाइजेशन ऑफ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगन्नाथ शिंदे ने इस अवसर पर जीएसटी के विषय में उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी।