नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के सभी फार्मासिस्ट नाहन में 25 सितंबर को एकजुट होंगे। अवसर है विश्व फार्मासिस्ट दिवस और काउंटनिंग फार्मेसी एजुकेशन प्रोग्राम का। जिला परिषद भवन में होने वाले इस कार्यक्रम में स्टेट फार्मेसी काउंसिल और फार्मासिस्ट के सभी संगठन शामिल होंगे। इसमें जिला सिरमौर के पंजीकृत और अन्य जिलों से आए छह सौ से अधिक फार्मासिस्ट भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए जिला सिरमौर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एलाइंस और आयोजन समिति के सदस्य राकेश मल्होत्रा ने बताया कि कार्यक्रम में हिमालयन कॉलेज के विद्यार्थी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। समारोह में रजिस्टर्ड फार्मासिस्टों को वर्तमान में फार्मेसी की अत्याधुनिक तकनीक से अवगत करवाया जाएगा। साथ ही संगठन से जुड़े वरिष्ठ फार्मासिस्टों को सम्मानित भी किया जाएगा।