सीधी : मध्यप्रदेश के सीधी जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने करीब ढ़ाई लाख से अधिक की नशीली कफ सिरप जब्त कि है। पुलिस ने दोआरोपियों को भी हिरासत में लिया है।

नशे के रूप में कफ सिरप का उपयोग जमकर चल रहा है। प्रदेश में कोडीन युक्त नशीली कफ सिरप पर प्रतिबंध होने के बावजूद दूसरे राज्यों से खेप पहुंच रही है।

पुलिस द्वारा 02 लाख 52 हजार कीमत की नशीली कफ सिरप व वह कार भी छापामार कार्रवाई कर जब्त की गई है।

नशीली कफ सिरप यूपी से सतना लाई गई थी। इसके साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार कार्रवाई में 14 पेटी जिसमें 1680 सीसी कफ सिरप थी उसे जब्त किया गया है।

कार में छुपाकर रखी गई कुल 14 पेटी में 1680 शीशी अवैध नशीली कोडीन फास्फेट युक्त आनरेक्स कफ सिरप बरामद हुई है। इसकी कीमती लगभग 2 लाख 52 हजार है। उसे जब्त की गई और आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, के तहत मामला दर्ज किया गया है।