बैकुंठपुर। जिले में नशीली दवाओं का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नए साल के पहले सप्ताह में ही पुलिस ने बड़ी मात्रा में कफ सीरप जब्त की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रात में घेराबंदी कर डबरीपारा से एक आरोपी सैफ उल्ला को बिना नंबर प्लेट के टाटा नैनो कार, एक बाइक सहित मोबाइल फोन मौके से जब्त कर लिया। वहीं, मौके से अन्य आरोपी विनायक साहू उर्फ बीडी पुलिस से हाथापाई कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस ने कार से 570 सीसी कफ सीरप जब्त की है। पुलिस के अनुसार जब्त की गई नशीली दवाओं का मुख्य सरगना सैफ उल्ला गिरफ्त में है। मौके से 100 एमएल की 570 सीसी रेक्स कफ सिरप चार कार्टून में रखी मिली। इनकी कीमत 68 हजार 400 रुपए बताई गई है। बाजार में इसे चार गुना अधिक कीमत में जनरल स्टोर, पान-ठेले के सााथ-साथ अन्य जगह खपाया जाता है।