फरीदाबाद। कानपुर के चर्चित किडनी रैकेट मामले में यूपी पुलिस ने फरीदाबाद के फोर्टिस हॉस्पिटल में कार्यरत महिला कर्मचारी सोनिका को कानपुर में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला कर्मचारी फोर्टिस हॉस्पिटल में प्रत्यारोपण की को-ऑर्डिनेटर बताई गई है। कानपुर पुलिस की एसआईटी ने पिछले हफ्ते उसे नोटिस देकर पूछताछ के लिए कानपुर बुलाया था। कानपुर आने पर बयान दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी सोनिका जिस हॉस्पिटल में काम करती है, वहां भी फर्जी कागजात तैयार कर 2-3 महीने पहले किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। मामले में हॉस्पिटल मैनेजमेंट का कहना है कि इस मामले में उसे ज्यादा जानकारी नहीं है।