नई दिल्ली : दवा कंपनी बेयर ने डायबिजिट से जुड़ी किडनी की बीमारी के इलाज के लिए ‘केरेन्डिया’ ब्रांड नाम से दवा बाजार में पेश की है।

जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि यह दवा गैर-स्‍टेरॉयडल है, जो दूसरी श्रेणी की मधुमेह से जुडी गुर्दे की पुराने बीमारी से ग्रस्‍त रोगियों में हृदय संबंधी बीमारियों के जोखिम को कम करती है।

कंपनी ने दावा किया कि इस दवा से गुर्दे की पुरानी बीमारी का बढ़ने की दर कम होती है और इसके पूरी तरह खराब होने का जोखिम भी घटता है।

बेयर जायडस फार्मा के प्रबंध निदेशक मनोज सक्‍सेना ने कहा, चिकित्सा का मुख्य जोर किडनी की पुरानी बीमारी और मधुमेह रोगियों में गुर्दों के खराब होने की घटना से बचाना होता है।