बरेली : नशे के सौदागरों पर प्रशासन ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. ड्रग विभाग ने छापेमारी करते हुए बरेली के कैंट स्थित एक किराना की दुकान पर भारी मात्रा में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किया है.

विभाग को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि एक परचून की दुकान के आड़ में दुकानदार प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन की इंजेक्शन बेच रहा है. इस आधार पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने छापेमारी की.

विभाग ने आरोपी दुकानदार संजय को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इंजेक्शन को लैब जांच के लिए भेजा गया है और उसकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का प्रयोग जानवरों को लगाकर अतिरिक्त दूध निकालने के लिए किया जाता है. यह जानवरों के स्वास्थ्य पर बूरा प्रभाव डालता है, जिस कारण इसका इस्तेमाल प्रतिबंधित है.

छापेमारी के दौरान कुल 430 ऑक्सीटोसिन की बायल बरामद हुआ है. एक बायल में 100 एमएल इंजेक्शन होता है, जिसकी कीमत करीब 2 हजार रुपये है. फिलहाल टीम ने माल जब्त कर लिया है और सेंपल लैब के लिए भेज दिया है.