भागलपुर (बिहार)। पुलिस ने सफीपुर गांव में छापेमारी कर 1010 बोतल कोरेक्स ब्रांड की नशीली दवा जब्त की है। छापेमारी के दौरान दुकान से नशीली दवा की बिक्री के एक लाख 39 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। पता चला कि आरोपी सामने से किराने की दुकान चलाता था और दुकान के पीछे नशीली दवाओं का कारोबार करता था। पुलिस छापेमारी के दौरान आरोपी भागने में सफल रहा। आरोपी फखरुद्दीन ग्रामीण चिकित्सा के बहाने नशीली दवा का कारोबार करता था। दवा जब्ती के बाद पुलिस ने दुकान को सील कर दिया है।
सदर थाना एसएचाओ इंस्पेक्टर रमेश कांत चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्रामीण चिकित्सक फखरुद्दीन ने नशीली दवा की बड़ी खेप सप्लाई की है। इस सूचना पर एसआई हरेन्द्र सिंह, एएसआई नितरंजन के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गांव सफीपुर पहुंचकर उसकी दुकान की घेराबंदी कर छापेमारी की। इस दौरान दुकान से कार्टन एवं बोरी में बंद बड़ी मात्रा में नशीली दवा की बोतलें पाई गई। कार्टन एवं बोरियों की तलाशी ली गई तो उसमें 1010 बोतल बरामद हुई। साथ ही नशीली दवा को बेचकर रखे गए 1.39 लाख बरामद हुए। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि नशीली दवा के धंधेबाज ने सफीपुर गांव में दुकान खोल रखी है। दुकान में किराना दुकान का सामान आगे से लगाया गया है। जबकि दुकान की आड़ में वह नशीली दवा का कारोबार करता था। खुदरा बिक्री के साथ वह आसपास के कई लोगों को थोक भाव में नशीली दवा की बोतलें बेचता था। आरोपी लोगों का अवैध तरीके से इलाज भी करता था।