सीकर में कुछ दिनों पहले सील किए गए नर्सिंग होम पर एक बार फिर से कार्रवाई की गई है। डीएम के निर्देश पर टीमे गठित कर अभियान चलाया जा रहा था।

जांच के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डिप्टी सीएमओ डॉ संतोष कुमार ने बताया कि 11 सितंबर को बहजोई के काली मंदिर रोड स्थित नर्सिंग होम में उपचार के दौरान महिला की मौत होने की जानकारी मिली।

इस दौरान संचालक की ओर से नर्सिंग होम के संचालन को लेकर कोई भी कागजात नहीं दिखाए गए थे। अस्पताल के कमरों को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी तो यह बात सामने आई कि नर्सिंग होम को पहले 27 मई को प्राइवेट प्रैक्टिशनर डॉक्टर मनीष चौधरी ने निरीक्षण कर सील कर दिया था।

उन्हें बताया गया कि नर्सिंग होम में महिला की मौत के बाद जांच समिति गठित की गई थी जांच समिति ने 17 सितंबर को निरीक्षण किया तो अस्पताल की गैलरी में कुछ गद्दे पड़े हुए थे। एक युवक की मौके पर था।

इस बीच पहले बंद कमरे खुले हुए पाए गए उन को सील किया गया अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दिया गया है।