चंडीगढ़। पुलिस ने कुरियर सेवा के जरिए ड्रग्स की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है। जालंधर के जंडू सिंघा के निकट हरीपुर टी-प्वाइंट से रैकेट के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त की गई हैं। पुलिस के अनुसार तस्कर कुरियर सेवा का इस्तेमाल करते हुए नशीली दवाएं विदेश भेजते थे और इनका नियंत्रण कनाडा से किया जाता था।
गिरोह मुख्य रूप से अफीम और डेट रेप ड्रग केटामाइन की तस्करी में संलिप्त था। गिरोह का मास्टर माइंड कमलजीत सिंह चौहान है जो कनाडा का नागरिक है लेकिन मूल रूप से जालंधर के फिल्लौर जिले से है जबकि दविंदर निरवाल मूल रूप से राजस्थान के गंगानगर का निवासी है जो इस समय लुधियाना के खन्ना में रहता है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पौने पांच किलो कैटेमाइन, छह किलो अफीम बरामद की है। पुलिस ने दविंदर देव के अलावा जालंधर के अजित सिंह, तरलोचन सिंह तथा होशियारपुर के गुरबख्श सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।