पलवल (हरियाणा)। भारी मात्रा में सरकारी दवाइयां कूड़े के ढेर में मिलने का मामला सामने आया है। दवाइयों में ज्यादातर कीड़े मारने की दवा, ओआरएस घोल सहित आयरन की दवा थीं। सुबह सैर को निकले लोगों ने मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। दवाइयां मिलने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य  कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। अधिकारियों ने मौके से दवाइयों को कब्जे में लिया। जानकारी अनुसार स्थानीय न्यू एक्सटेंशन कॉलोनीवासी सुबह की सैर करने निकले थे। तभी कुछ लोगों की नजर खाली प्लॉट में कूड़े के ढेर में दवाइयों पर पड़ी। लोगों ने पास जाकर जांचा तो दवाइयों पर स्वास्थ्य विभाग की मोहर थी। तुरंत मामले की सूचना संबंधित विभाग को दी। सूचना मिलते ही सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और दवाइयों को बरामद कर अस्पताल ले आई। इन दवाइयों पर अंतिम तिथि अगस्त 2019 लिखा हुआ था। इस बारे में सीएमओ डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली, मौके पर डॉक्टरों की टीम भेजी गई और टीम ने सभी दवाइयों को कब्जे में लिया है। इन दवाइयों में बच्चो को दी जाने वाली आयरन की गोली और ओआरएस के अलावा कुछ अन्य दवा भी हैं। ये सभी दवाइयां इस वार्ड की एएनएम को बांटने के लिए दी गई थी। यह दवाएं कूड़े के ढेर में कैसे पहुंची, इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।