रायबरेली। शहर के मामा चौराहे के पास कूड़े में पड़ी मिलीं दवाओं की कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गई है। बरामद दवाओं की एक्सपायरी भी बची हुई है। इन दवाओं में से पांच लाख रूपये की दवाएं जल चुकी है. जबकि 7 दवाएं मौके से बरामद हुई हैं।

यह सभी दवाएं दिल्ली मुंबई समेत 39 कंपनियों की बताई जा रही है। कूड़े के ढेर में से बरामद दवाओं को छंटा गया तो, कंपनी के कई कंपनियों के होने की बात सामने आई। अब कंपनी से इस बारे में पूछताछ के लिए नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है।

कंपनियों के अधिकारियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि जिले के किन-किन मेडिकल स्टोर संचालकों व थोक दुकानदारों की इन दवाओं की आपूर्ति की गई थी। इसका जवाब आने के बाद अधिकारी संबंधित मेडिकल स्टोर और थोक दुकानों का स्टॉक चेक करेंगे।