एम एस सी डी ए के वेबनार के माध्यम से राज्य स्तरीय चुनावों में मात्र जिला अध्यक्ष एवं जिला महासचिव से ही मतदान करवा कर पुनः जगन्नाथ सकाराम प्रदेशाध्यक्ष के पद पर काबिज हो गए खुशी में इतना मस्त हुए कि गन हाथ मे ले कर हवाईफ़ायर करने लगे मेडिकेयर न्यूज़ के सूत्र ने मौके की वीडियो बना ली। फायरिंग का वीडियो कल्याण महाराष्ट्र का है।

प्रशासन द्वारा हथियार आत्म रक्षा के लिए आवेदन पर ही अनुमति प्रदान करता है यू फायरिंग करने किसी को डराने, धमकाने के लिए नही। कानूनी विशेषज्ञों की नज़र में धारा 307 के तहत पुलिस प्रशासन कड़ा संज्ञान ले सकता है महाराष्ट्र ही नही अन्य राज्यों से भी इस फायरिंग का विरोध सुनने को मिल रहा है कई सक्षम कानूनी विशेषज्ञों की सलाह पर सरकार व पुलिस प्रशासन को इस बेवजह फायरिंग के विरुद्ध कड़ा संज्ञान हेतु गुहार लगाने की प्रकिर्या में हैं क्यों कि महाराष्ट्र में बहु मंज़लीय आवास बने हुए हैं इस फायरिंग से किसी की जान भी जा सकती थी।