लुधियाना। जिला लुधियाना केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पीसीए के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जीएस चावला वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त, कमिश्नर पुलिस और सिविल सर्जन को मिले तथा अपनी निश्चितकालीन हड़ताल के बारे में विस्तृत चर्चा की। इस पर उपायुक्त ने कहा कि पुलिस कभी भी अपने प्रतिष्ठानों में केमिस्टों की मीटिंग नहीं बुलाएगी। पुलिस सीधा केमिस्ट की दुकानों पर रेड नहीं करेगी, जब तक कि पक्की सूचना एवं औषधि प्रशासन की तरफ से पुलिस की मांग ना की जाए। फस्र्ट क्लास मजिस्ट्रेट की अगुवाई में औषधि प्रशासन की मौजूदगी के समय ही केमिस्ट की दुकानों को हर दृष्टिकोण से जांचा परखा जाएगा जिस पर सहमति जताते हुए जीएस चावला जिलाध्यक्ष एवं उनकी टीम ने अविलंब इस अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस ले लिया। इससे प्रशासन एवं लोगों को राहत की सांस मिली। जीएस चावला ने कहा कि यदि प्रशासन अपने शब्दों से पीछे हटता है तो संगठनात्मक एकता का अभूतपूर्व प्रमाण देने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी।