अम्बाला (बृजेन्द्र मल्होत्रा)। पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार दवा व्यवसाइयों पर दमनकारी नीति से अपने निर्णय को वापस नहीं लेती तो 15 सिम्बर से 30 दिनों का पुन: अल्टीमेटम देते हुए भूख हड़ताल की जाएगी।
पीसीए अध्यक्ष सुरेंदर दुग्गल व महासचिव जीएस चावला ने सदस्यों की भावनाओं से अवगत करवाते हुए कहा कि 16 अक्टूबर को एक दिवसीय राज्यभर के करीब 24 हजार दवा व्यवसाई अपनी दुकानें पूर्ण रूप से बन्द रखेंगे तथा इस हड़ताल पर भी यदि सरकार संज्ञान नहीं लेती तो सभी जिलों के अध्यक्ष, महासचिव सदस्यों सहित 18 अक्टूबर को चंडीगढ़ औषधि प्रशासन के कार्यालय या स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय के बाहर मांगें न माने जाने तक अनिश्चितकालीन भूखहड़ताल पर बैठ जाएंगे।