जींद (हरियाणा)। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर झांझ गेट स्थित एक केमिस्ट के घर पर रेड की। टीम ने यहां से प्रतिबंधित नशीली गोलियों व इंजेक्शन का जखीरा बरामद किया। साथ ही 5 एमटीपी किट भी जब्त की है। पुलिस ने आरोपी केमिस्ट गोल्डी गुंबर को गिरफ्तार कर लिया है। शहर थाना पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम व समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि झांझ गेट पर दवाइयों की दुकान चलाने वाला गोल्डी गुंबर प्रतिबंधित नशीली दवाइयों व एमटीपी का धंधा करता है। इस पर पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. प्रभु दयाल के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। इसमें शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार भी पुलिस बल के साथ शामिल हुए। रात को करीब 10 बजे टीम ने झांझ गेट स्थित गोल्डी गुंबर के आवास पर छापेमारी की तो वहां एक कमरे से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद हुईं। छापामार टीम ने बरामद दवाइयों तथा इंजेक्शनों को कब्जे में ले लिया।
टीम ने केमिस्ट के घर से 5400 अल्प्राजोलम टेबलेट, 1100 ट्रोमाडोल इंजेक्शन, 1240 लोमोटिल टेबलेट, 34 फोर्टविन इंजेक्शन, 20 ट्रोमाडोल टेबलेट, काफी संख्या में लोरजापाम टेबलेट व 5 एमटीपी किट बरामद की हैं। जींद के सिविल सर्जन डॉ. संजय दहिया ने बताया कि प्रतिबंधित दवाइयों का अवैध रूप से कारोबार की सूचना पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान केमिस्ट के घर से भारी मात्रा में नशीली गोलियां, इंजेक्शन व 5 एमटीपी किट बरामद हुई हैं। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर लिया। जिस कमरे में नशीली दवाइयां बरामद हुई, उसे सील कर दिया गया है।