जीरकपुर। ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने केमिस्ट शॉप पर रेड कर 97 तरह की प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की हैं। जब्त दवाइयों की कीमत 70 हजार रुपए बताई गई है। जिला मोहाली के ड्रग इंस्पेक्टर लखनपाल ने बताया कि बलटाना क्षेत्र के हरमिलाप नगर फेज-2 में स्थित प्रताप मेडिकोज नामक दुकान पर छापामारी की गई। इस दौरान दुकान मालिक तरुण शर्मा से कोई दवा बेचने का लाइसेंस नहीं मिला। इसके आधार पर दो ड्रग कंट्रोल इस्पेक्टरों की टीम ने दुकान की चेकिंग की। इनमें मोहाली से अमित लखनपाल व बठिंडा से जैजैकार सिंह शामिल थे। देर रात तक चली इस जांच में 97 प्रकार की दवाइयां बरामद की गईं, जिनमें कुछ प्रतिबंधित दवाइयां भी बरामद हुईं। इन प्रतिबंधित दवाइयों में अल्परेक्स, ट्रामाडोल, टेपेंटाडोल भी शामिल थीं। अधिकारियों ने बताया कि उक्त दवाओं को जब्त करके दुकान मालिक तरुण शर्मा के खिलाफ ड्रग एक्ट के अनुसार कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।