अहमदाबाद। देश की जानीमानी दवा कंपनी कैडिला फार्मा के चेयरमैन राजीव मोदी पर पुलिस थाने में केस दर्ज हो गया है। यह केस चेयरमैन की पत्नी मोनिका मोदी ने कराया है। मोनिका मोदी ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि उनके बंगले में उनके पति राजीव मोदी के जरिये उनके साथ मारपीट की गई। बता दें कि मोनिका मोदी कैडिला फार्मा की निदेशक भी हैं। मोनिका मोदी के पुलिस थाने पहुंचते ही उनके पति राजीव मोदी भी वहां आ पहुंचे। बाद में दोनों पक्षों के वकील भी आए। मोनिका का आरोप है कि राजीव मोदी का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है जिस कारण लंबे समय से दोनों के संबंधों में दरार आ चुकी है। उसी महिला के चलते राजीव मोदी उनके साथ मारपीट करते हैं। थाने में दोनों पक्षों के बीच सुलह की कोशिश हुई। जानकारी के मुताबिक, राजीव और मोनिका के बीच प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर समाधान हुआ है। बच्चे किसके साथ रहेंगे, इसका फैसला बच्चों पर ही छोड़ा गया है। हालांकि समाधान की शर्तों को जगजाहिर न करने की बात दोनों पक्षों की ओर से पेश की गई है। फिलहाल इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है लेकिन मोनिका ने चार महीने में मामला सुलझाने की शर्त रखी है। इसके बाद आधिकारिक तौर पर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही गई है।