एटा। जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को बाहर से दवा खरीदने को कहा जा रहा है। बाहर के मेडिकल स्टोर से दवा लेने पर वे समयअवधि पार की मिलती हेैं। ऐसा ही एक मामला जिला अस्पताल में प्रकाश में आया है। जानकारी अनुसार जिला अस्पताल में तैनात डा. मनोज ने मलेरिया के मरीज को बाहर की दवा लिखी। मरीज दवा लेकर आया तो ज्यादातर दवा की समय अवधि निकल चुकी थी। जानकारी पर मरीज दवा लेकर मेडिकल स्टोर संचालक के पास पहुंचा। इसको लेकर ग्राहक और मेडिकल स्टोर संचालक में नोकझोंक भी हुई। थाना कुरावली के कमलपुर निवासी छात्र दीपू पुत्र सतेंद्र सिंह ने बताया कि वह जिला अस्पताल में अपनी जांच कराने पहुंचा था। उसको मलेरिया पॉजिटिव निकला।
डा. मनोज कुमार के पास गया तो उन्होंने बाहर की दवा लिख दी। इसमें एआरटी-6 इंजेक्शन सहित सभी दवाएं जिला अस्पताल के सामने मेडीकल से लेने को कहा गया। वहां से एक्सपायर्ड इंजेक्शन दिया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में तैनात चिकित्सकों से मिलकर एमआर अपनी-अपनी कंपनियों की ऐसी दवाओं को लिखवा रहे हैं, जिनकी समय अवधि निकल चुकी है। दवाओं पर चिकित्सकों को भारी कमीशन भी दिया जा रहा है। जानकारी पर मेडिकल स्टोर संचालक और मरीज में नोकझोंक भी हुई।