जालंधर। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रामा मंडी बाजार में गुरु नानक मेडिकल स्टोर, पवन मेडिकल स्टोर व सोनकर मेडिकल स्टोर पर रेड की गई।  ड्रग इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि गुरु नानक मेडिकल स्टोर व सोनकर मेडिकल स्टोर पर बिना फार्मासिस्ट के दवाइयां बेची जा रही थीं। पवन मेडिकल स्टोर पर भी ड्रग इंस्पेक्टर ने गहराई से सभी दवाइयों की जांच की, लेकिन यहां से कुछ हासिल नहीं हो सका। सोनकर मेडिकल स्टोर से ड्रग इंस्पेक्टर के हाथ कुछ ऐसी नशीली दवाइयां लगीं, जिसके मेडिकल स्टोर का मालिक बिल नहीं दिखा पाया। उक्त दवाइयां ड्रग इंस्पेक्टर ने अपने कब्जे में ले लीं। तीनों मेडिकल स्टोरों के संचालकों तेजेन्द्र सिंह, पवन कुमार व रविन्द्र कुमार सोनकर से पूछताछ करते हुए उनके सभी दस्तावेज भी चैक किए गए।
गौरतलब है कि पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को रामा मंडी के कुछ मेडिकल स्टोरों पर दवाइयों की आड़ में धडल़्ले से बेचे जा रहे नशे संबंधी सूचना मिली थी। इस पर उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए संबंधित पुलिस स्टेशन के एसएचओ को पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए थे। ड्रग इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि बिना फार्मासिस्ट दवाइयां बेच रहे गुरु नानक मेडिकल स्टोर व सोनकर मेडिकल स्टोर पर देखी गई खामियों की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। उसके बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस भी भेजा जाएगा। उनके लाइसेंस रद्द करने के लिए भी विभाग को लिखा जाएगा। पता चला है कि मेडिकल स्टोर वालों ने गोदामों में नशीली दवाइयां रखी हुई हैं और वहीं से लाकर ग्राहकों को देते हैं। इन दवाइयों को बेचने के लिए उनके कई तरह के नाम भी रखे हुए हैं। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम अगर गोदामों तक पहुंच जाती तो वहां से काफी कुछ हासिल हो सकता था।