दौलतपुर चौक (ऊना)। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र के तीन बाजारों में केमिस्ट की दुकानों पर छापेमारी की। इससे दवाई विक्रेताओं में हडक़ंप मचा रहा। टीम ने मरवाड़ी, मवाकोहलां और दौलतपुर चौक में लगभग एक दर्जन दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दवाइयों का रिकॉर्ड और अन्य दस्तावेज चेक किए। हालांकि टीम को कोई बड़ी सफलता नहीं मिली, लेकिन पूरा दिन क्षेत्र में गहमागहमी मची रही। ड्रग इंस्पेक्टर अनूप शर्मा ने बताया कि उन्होंने केमिस्ट की दुकानों का निरीक्षण किया। दवा विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि प्रतिबंधित दवाइयां बिना डॉक्टर की पर्ची के न बेचें। साथ ही एचवन रजिस्टर पूरी तरह अपडेट रखें। उन्होंने टीबी की दवाइयां भी न बेचने का आह्वान किया, क्योंकि उनको अस्पताल में मुफ्त दिया जा रहा है। कुछ कमियां केमिस्ट की दुकानों में पाई गई, जिनको शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए। उधर, जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीश चड्डा ने बताया कि जो भी दवा विक्रेता प्रतिबंधित दवाइयां बिना डॉक्टर की पर्ची के बेचते हुए पकड़ा गया, उसे एसोसिएशन बाहर का रास्ता दिखाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।