मानसा। सेहत विभाग ने जिले में छापामारी कर 90 हजार रुपए कीमत की दवाइयां जब्त की हैं। जिला ड्रग कंट्रोल ऑफिसर गुणदीप बांसल के नेतृत्व में सेहत विभाग की टीम ने जिला मानसा के शहर बुढ़लाडा में कई दवा दुकानों पर छापेमारी की। टीम ने पी.एन.बी. रोड पर स्थित कृष्ण मेडिकल हाल और गोयल मेडिकल एजेंसी से 14 प्रकार की 7716 नशीली गोलियां जब्त की हैं, जिनकी कीमत 90 हजार के करीब बताई गई है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला ड्रग कंट्रोलर अफसर गुणदीप बांसल ने बताया कि सेहत विभाग की हिदायत अनुसार जिले में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की मुहिम लगातार जारी रहेगी और गलत दवाइयां बेचने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर सेहत विभाग के प्रताप सिंह, सुखदेव सिंह, सूबा सिंह समेत पुलिस बल मौजूद रहा।