बरनाला (पंजाब)। ड्रग विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ कस्बा तपा में मेडिकल स्टोरों पर अचानक दबिश दी। टीम ने ढिलवां फाटक पर स्थित एक दुकान पर बारीकी के साथ जांच-पड़ताल की तो वहां टीम के हाथ कुछ नहीं लगा। जिला ड्रग इंस्पेक्टर गुणदीप बांसल ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से चलाई गई नशे के खिलाफ मुहिम पर मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत शहर में चेकिंग की जा रही है। इसमें केमिस्टों की दुकानों में जाकर दवाओं की अच्छी तरह से जांच की जा रही है। उनकी तरफ से केमिस्टों की दुकानों के नक्शे, लाइसेंस व दवाओं के बिलों की चेकिंग की गई। ड्रग इंस्पेक्टर ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि वह प्रतिबंधित दवाएं बेचने से गुरेज करें। दवा बिलों पर खरीदी जाएं व आगे भी बिलों पर ही बेची जाएं। दुकानदार डाक्टर की पर्ची के बिना दवा ना बेचें। मौके पर सहायक इंस्पेक्टर लखवीर सिंह, कर्मचारी मनोज कुमार उपस्थित थे।