गौरेला पेंड्रा मरवाही (छत्तीसगढ़)। कैमिस्ट शॉप पर छापामारी कर नशीली दवाइयां बेचने का मामला पकड़ में आया है। पुलिस ने मेडिकल स्टोर से 10 स्ट्रिप अल्प्राजोलम टैबलेट जब्त की हैं। इस मामले में ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में जाई जा रही है।

पुलिस को जिले में मेडिकल स्टोर पर अवैध तरीके से नशीली दवाएं बेचने की सूचना मिली थी। इस पर गौरेला पुलिस ने तहसील तिराहा के पास स्थित तिवारी मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। जांच में पता चला कि कैमिस्ट द्वारा प्रतिबंधित दवा की बिक्री नियमानुसार नहीं की जा रही है।

अल्प्राजोलम जब्त

आरोपी रमाशंकर तिवारी से मांगने पर प्रिस्क्रिप्शन दवाइयों का क्रय-विक्रय रिकॉर्ड नहीं मिला। वहीं, प्रिस्क्रिप्शन औषधि 10 स्ट्रिप अल्प्राजोलम जब्त की गई। औषधि निरीक्षक पीयूष जायसवाल नेड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी बिलासपुर को रिपोर्ट भेज दी है।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता ने सभी थाना प्रभारियों को मेडिकल नशे पर पूर्णत: नियंत्रण के लिए कार्रवाई का निर्देश दिया था। इस पर जिला पुलिस सूचनाओं के तहत कार्रवाई कर रही है।