नूरपुर (बिजनौर)। औषधि विभाग की टीम ने एक कैमिस्ट शॉप पर रेड कर लाखों की प्रतिबंधित नशीली व नकली दवाओं का जखीरा जब्त किया है। कैमिस्ट शॉप के गोदाम को सील कर दिया गया है। टीम करीब 4.50 लाख रुपए की दवाइयां कब्जे में लेकर थाने ले आई। बताया गया कि जब्त की गई दवाओं का इस्तेमाल जहरखुरानी गिरोह के सदस्य करते हैं।
लखनऊ हेल्पलाइन की सूचना पर टीम लीडर औषधि निरीक्षक मुरादाबाद नरेश मोहन दीपक के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक बिजनौर आशुतोष मिश्रा व अमरोहा से राजेश कुमार ने फतेहाबाद मार्ग पर स्थित राजू मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। इस दौरान नशीली दवाएं ट्रामाडोल के 5184 कैप्सूल, इसी साल्ट के अन्य ब्रांड के 8180 कैप्सूल व इंजेक्शन 2एमएल के 300, एक अन्य ब्रांड के 200 इंजेक्शन बरामद किए। बरामद हुए ट्रामाडोल का कुल वजन 8.032 किलोग्राम है जबकि मानक के अनुसार इसका वजन 250 ग्राम होना चाहिए। पेन्टाजोसीन के 450 इंजेक्शन मिले हैं। अल्प्राजोलाम की 3760 गोलियां, निट्राजोपालम की 525 गोलियां मिली। औषधि निरीक्षकों के अनुसार पकड़ी गई सभी दवाइयां जहर खुरानी गिरोह इस्तेमाल करता है। इसके अलावा ऑक्सीटोक्सीन के 1760 इंजेक्शन व सुपर पावर व टाइगर ङ्क्षकग की सेक्सपावर क्रीम मिली। जिन कंपनियों के नाम से यह क्रीम बनी, वे अवैध हैं। अन्य मेडिकल संचालकों में भी हडक़म्प मच गया। टीम लीडर नरेश मोहन दीपक ने बताया कि मेडिकल संचालक की पिछले कुछ समय से लगातार लखनऊ हेल्पलाइन नम्बर पर शिकायत आ रही थी। टीम गठित कर नगर में राजू मेडिकल स्टोर पर छापामारी कराई गई, जिसमें लगभग साढ़े चार लाख रुपये की प्रतिबंधित, नशीली, नकली व सैम्पल तथा बगैर बिल की दवाइयां बरामद हुई हैं। मेडिकल स्टोर संचालक नवीन निश्चल इन दवाओं की सप्लाई नगर व आसपास के क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी जनपद अमरोहा तक सप्लाई कर रहा था। औषधि निरीक्षक बिजनौर आशुतोष मिश्रा ने बताया कि मेडिकल संचालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई और मेडिकल स्टोर के साथ पास में स्थित गोदाम को भी सील कर दिया। मेडिकल स्टोर संचालक फरार हो गया।