मुजफ्फरनगर। ड्रग्स विभाग और पुलिस ने एक कैमिस्ट शॉप पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेड की। टीम को यहां से भारी मात्रा में नशीली दवाएं मिली। बरामद दवाइयों की कीमत पांच लाख रुपए से अधिक बताई गई है। टीम ने मेडिकल स्टोर को सीज कर स्टोर संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। वहीं, दो अन्य मेडिकल स्टोर भी चिह्नित किए गए हैं। इन दवा विक्रेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी अनुसार शहर कोतवाली पुलिस और ड्रग्स विभाग की टीम ने मिमलाना रोड स्थित सना मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर करीब 30 हजार रुपये कीमत की नशीली दवाएं बरामद की थीं, जिन्हें बिना डॉक्टरी सलाह के धड़ल्ले से बेचा जा रहा था। ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने बताया कि उक्त मेडिकल स्टोर संचालक गुलबहार के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। आरोपी स्टोर संचालक से पूछताछ में उसने शहर के रुडक़ी रोड स्थित चौधरी मेडिकल स्टोर से नशीली दवाएं लाए जाने की जानकारी दी, जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर सहारनपुर संदीप कुमार व थाना पुलिस को साथ लेकर उक्त मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया। इस दौरान चौधरी मेडिकल स्टोर से पांच लाख रुपये से अधिक कीमत की नशीली दवाएं बरामद की गईं, जिन्हें अवैध रूप से बिना किसी डॉक्टरी सलाह के मेडिकल स्टोर्स व अन्य नशे के कारोबारियों को सप्लाई किया जा रहा था। उक्त मेडिकल स्टोर के संचालक मोहम्मद सलीम के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। वहीं, उक्त मेडिकल स्टोर को सीज भी कर दिया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी मेडिकल स्टोर संचालकों से पूछताछ में दो अन्य मेडिकल स्टोर्स के नाम भी प्रकाश में आए हैं, जहां नशीली दवाओं का अवैध कारोबार किया जा रहा है। उक्त दोनों मेडिकल स्टोर्स पर भी जल्द छापेमार कार्रवाई की जाएगी।