सिलीगुड़ी। कॉस्मेटिक के सबसे बड़े बाजार हांगकांग मार्केट में छापामारी की गई। रेड की खबर पाते ही कई दुकानदार अपनी दुकानें छोडक़र मौके से भाग गए। बता दें कि देश की एक नामी कंपनी के कॉस्मेटिक उत्पाद से मिलते-जुलते नकली सामान इस बाजार में बनानेे और बिक्री किए जाने की शिकायतें मिली थी।

यह है मामला

प्रसिद्ध कॉस्मेटिक कंपनी के अधिकारियों ने नकली उत्पाद बेचने और कंपनी के ब्रांड का इस्तेमाल करने को लेकर दुकानदारों को पहले भी सचेत किया था। इसके बावजूद दुकानदार मिलते-जुलते नाम और ब्रांड से कॉस्मेटिक सामान की बिक्री करते जा रहे थे।

कंपनी ने मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की

आखिरकार कंपनी ने इसे लेकर मुंबई हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर दी और कंपनी के मिलते-जुलते नाम और ब्रांड का उपयोग बंद करने का कोर्ट से आग्रह किया था। मुंबई हाईकोर्ट ने कंपनी की याचिका पर मामले की जांच करने के लिए एक पैनल गठित कर दिया।

यह जांच पैनल जिसमें मुंबई पुलिस के अधिकारी, अपराध शाखा के अधिकारी और याचिकाकर्ता के वकील सिलीगुड़ी पहुंचे और स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से सिलीगुड़ी के हांगकांग मार्केट में अभियान चलाया। रेड की खबर से हांगकांग मार्केट के दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। कई दुकानदार मौके से फरार हो गए।

एक साथ पांच दुकानों पर छापामारी

पुलिस और मुंबई अपराध शाखा की टीम ने एक साथ पांच दुकानों पर छापामारी की। उनमें से तीन दुकानों में प्रसिद्ध कंपनी के मिलते-जुलते उत्पाद, नाम और ब्रांड को पुलिस ने रिकवर किया। कंपनी के वकील ने कहा कि जिन दुकानों में कंपनी के नाम और ब्रांड का इस्तेमाल करके उत्पादों को बेचा जा रहा था, उनके मालिक पिछले रास्ते से फरार हो गए।

पुलिस ने वहां से कई कॉस्मेटिक सामान बरामद किए हैं। ये प्रसिद्ध कंपनी के मिलते-जुलते नाम और ब्रांड से बेचे जा रहे थे। सिलीगुड़ी पुलिस ने आरोपी तीन दुकानों को सील कर दिया है। प्रसिद्ध कंपनी के वकील ने बताया है कि आरोपी दुकानदारों के खिलाफ मुंबई पुलिस सिलीगुड़ी पुलिस के सहयोग से रेड अभियान चलाएगी।