पूर्णिया। कोडीनयुक्त कफ सिरप से भरी पिकअप पकडऩे का मामला सामने आया है।कसबा पुलिस ने पिकअप वैन में रखे 40 कार्टून कॉडिनयुक्त कफ सीरप के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। जबकि वैन चालक मौके से फरार हो गया।
यह है मामला
सदर एसडीपीओ टू विमलेंदु कुमार ने बताया कि सुबह के समय वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान गुलाबबाग की ओर से आ रही पिकअप वैन को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान चालक मौके से भाग निकला। वहीं वैन में सवार एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। युवक की पहचान अररिया जिले के बनगामा थाना निवासी मो. साकिर के रूप में हुई। वहीं फरार होने वाले व्यक्ति का नाम अशोक पासवान पिता शिवलाल पासवान निवासी बनगामा थाना अररिया है।
एसडीपीओ ने बताया कि जब्त वाहन की तलाशी ली गई। वाहन से 40 कार्टन में 600 सौ लीटर कोडिनयुक्त कफ सीरप बरामद हुआ। आरोपी तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर दोषी तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।