मोगा। देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिबंधित व नशीली दवाएं अमेरिका से मंगवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए न्यूयॉर्क पुलिस ने कुइंज इलाके के रहने वाले 8 लोगों को अरेस्ट किया है। इनमें 6 पंजाबी, एक दक्षिण भारतीय तथा एक अमेरिका का मूल निवासी है। अमेरिकी कानून विभाग के अनुसार अमेरिकी आधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए भारत में इन नशीली गोलियों की नई पैकिंग करवा कर कोरियर या डाक से अमेरिका मंगवाई जाती थीं। फेडरल वकील रिचर्ड डौनोहऊ ने बताया कि करोड़ों की संख्या में प्रतिबंधित ट्रामाडोल गोलियां अमेरिकी लोगों को बेची गई हैं। गिरफ्तार लोगों की पहचान हरप्रीत सिंह, बलजीत सिंह, दीपक मनचंदा गुलाब, मुकुल चुघ, विकास वर्मा छह पंजाबी मूल के), पी. नारायणसामी (दक्षिण भारतीय) और ईजल सैडियन कमलडौस (अमेरिकी मूल) के तौर पर की गई है। इनमें से कमलडौस के विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग के चार्ज भी लगाए गए हैं।