नई दिल्ली। जुबिलेंट लाइफ साइंसेज की सहायक कंपनी जुबिलेंट जेनेरिक्स ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए रेमडेसिविर का इंजेक्शन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए इस दवा काम नाम  ‘JUBI-R’ रखा है। इसकी कीमत 4,700 रुपये प्रति वायल होगी। देश में कोरोना वायरस के इलाज की सुविधा देने वाले 1,000 अस्पतालों को 100 mg के वायल उपलब्ध होंगे। गौरतलब है कि जुबिलेंट ने गिलीड साइंसेज लिमिटेड के साथ एक नॉन-एक्सक्लुसिव डील साइन किया था। इसके बाद कंपनी को रेमडेसिविर को रजिस्ट्रेशन, मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री की अनुमति मिली। भारत समेत 127 देशों में यह दवा उपलब्ध है। अमेरिका के फेडरल ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा रेमडेसिविर को कोरोना वायरस का इलाज करा रहे मरीजों के लिए इमरजेंसी की स्थिति में इस्तेमाल करने की अनुमति मिली है।