रांची : झारखंड में होम आइसोलेशन के दौरान दिए जाने वाले कोरोना किट में दी जाने वाली दवाओं में बड़ी लापरवाही सामने आई है. किट में एक्सपायरी दवाएं दिए जाने का मामला सामने आया है.

होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट में दी जाने वाली दवाएं एक्सपायरी पाई गई है.
किट में एंटी एलर्जी की दवा लेवोसेट्रीजीन दो माह पहले, 11 नवंबर 2021 को ही एक्सपायर हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी यह दवा संक्रमितों तक पहुंचा दी गई.

इस मामले की जानकारी होने के बाद उपायुक्त छवि रंजन ने एक्सपायरी दवा के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में चार स्टोर किपर और डीपीएम को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है.

इधर, सिविल सर्जन डा विनोद कुमार ने सदर अस्पताल के चार स्टोर कीपर और डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर को शो कॉज कर जवाब मांगा है. पूरे मामले का इंचार्ज बुंडू के एसडीओ अजय कुमार को बनाया गया है.

उन्होंने बताया कि जिनके द्वारा भी गलती हुई है उस पर विभागीय कार्रवाई जरूर होगी. दवा देने के समय यह जरूर जांचना चाहिए था. सिविल सर्जन ने एक्सपायरी दवा दिए जाने के बाद जन हित में नोटिस जारी कर कहा है कि वे लेवोसेट्रीजीन दवा नहीं खाएं.