छत्तीसगढ़ में तेजी से फैलती कोरोना महामारी के बीच विटामिन सी की गोलियाें की मांग बढ़ गई है। बतादे कि राज्य में कोरोना की वजह से विटामिन-सी टैबलेट की मांग 10 गुना से अधिक बढ़ गई है। अचानक मांग बढ़ने से दवा बाजार में इसकी किल्लत हो गई है। दवा बाजार के जानकारों के अनुसार प्रदेश में पहले हर महीने 30 से 35 लाख विटामिन-सी टैबलेट की बिक्री होती थी। दवा विक्रेताओं ने बताया कि विटामिन-सी टैबलेट की जिनको जरूरत है, वह जरूरत से अधिक ले रहे हैं।
अधिकांश लोग कोरोना से बचने के लिए विटामिन-सी टैबलेट बिना चिकित्सक की सलाह के ले रहे हैं। साथ ही जिंक टैबलेट की मांग भी 30 से 40 फीसद तक बढ़ गई है। अब मांग तीन करोड़ टैबलेट से अधिक की हो गई है। राजधानी में हर महीने पांच लाख टैबलेट की मांग होती थी, जो अब 50 लाख से अधिक हो गई है। बतादे कि मांग मार्च के बाद से बढ़ती गई और मई से सबसे अधिक बिकने वाली टैबलेट बन गई। मांग के अनुरूप विटामिन-सी टैबलेट की आपूर्ति करने में दवा कंपनियों के पसीना छूट रहा है। दवा कारोबारियों ने बताया कि प्रदेश में 25 से 30 फार्मा कंपनियां हैं, जिनकी विटामिन-सी टैबलेट प्रदेश के दवा बाजार में उपलब्ध हैं। दवा निर्माण में लगने वाला जरूरी सामान बाजार में सीमित होने की वजह से कंपनियां मांग के अनुरूप निर्माण नहीं कर पा रही हैं।