कैलीफोर्निया। कोरोना वायरस के आतंक के बीच ‘आयरन मैन 2’ और हिट टेलीविजन सीरीज ‘एनटूरेज’ में काम कर चुके अभिनेता कीथ लॉरेंस मिडलब्रूक को एफबीआई (फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन) के एंजेटों ने गिरफ्तार कर लिया है। हॉलीवुड एक्टर कथित तौर पर कोरोनावायरस का नकली इलाज बेच रहा था। इसकी जानकारी मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी अनुसार कोरोना वायरस से पीडि़त मरीजों को कीथ लॉरेंस मिडलब्रूक कथित तौर पर क्वॉन्टम प्रिवेंशन सीवी इंक नाम की एक कंपनी की वह दवाइयां खरीदने की सलाह दे रहे थे, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया है कि यह कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में मददगार है। अभिनेता को एफबीआई के एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद पकड़ा गया है। इस स्टिंग ऑपरेशन के दौरान उन्हें एक निवेशक के तौर पर एक अंडरकवर एजेंट को गोलियों का एक पैकेट देते हुए पकड़ा गया। यही नहीं कीथ लॉरेंस मिडलब्रूक ने इस कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के रूप में फेमस बास्केटबॉल खिलाड़ी अर्विन ‘मैजिक’ जॉन्सन के होने का भी झूठा दावा किया था। हालांकि, जांच में सामने आया है कि जॉन्सन को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मिस्टर जोहान्सन ने जांचकर्ताओं से इस बात की पुष्टि की कि वह मिडलब्रूक की कंपनी के बारे में कुछ नहीं जानते हंै और ना ही वह इसके बोर्ड मेंमर्स में शामिल है।