हैदराबाद। मल्काजगिरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के इलाज की दवाइयां एमआरपी से ज्यादा दाम में बेचने पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार चारों आरोपी कोरोना के लिए एंटीवायरल दवा कोविफोर (रेमडेसिवीर) और Favipiravir को वास्तिवक दामों से ज्यादा रेट पर बेच रहे थे। पुलिस टीम ने कुशागुड़ा की सीमा में छापेमारी की और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ये लोग वे Remdesivir और Favipiravir के जेनेरिक संस्करणों की खरीद कर ज्यादा दामों पर बेच रहे थे। रहे थे, जिनका उपयोग कोविड-19 रोगियों के लिए एंटीवायरल दवा के रूप में किया जा रहा है। इनके पास से दोनों दवाओं की टैबलेट के बॉक्स बरामद किए गए हैं। आरोपी बेलिदा अशोक कुमार, बुदुरु शारथ, गद्दाला वामशी और सुभाष Remdesivir के इंजेक्शन 30 हजार रुपये में बेच रहे थे, जबकि उसका असली दाम 5,500 रुपये है। वहीं Favipiravir की टैबलेट के बॉक्स 4,000 रुपये में बेचे जा रहे थे, जिसका असली मूल्य 4,000 रुपये है।