नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण के बाद शरीर में कई तरह के विकारों का पता चला था. जर्नल नेचर कम्युनिकेशंस में प्रकाशित शोध में कोविड-19 की संभावित दीर्घकालिक जटिलताओं के बारे में जानकारी दी गई है।

इस अध्ययन से पता चला है कि सार्स-सीओवी-2 वायरस से संक्रमण जो कोविड-19 का एक कारण बनता है, बीमारी के ठीक होने के बाद के चरणों में हड्डियों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।

शोधकर्ताओं ने कहा कि फेफड़ों के संक्रमण के अलावा, जिन लोगों को लंबे वक्त तक कोविड रहा है उनके शरीर के कई अंगों में मुशकिलों की बात सामने आई है। अध्ययन में पता चला है कि कोविड से हड्डियों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है।