लंदन-शिकागो। दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन के अंतिम परीक्षण चल रहे हैं। अब इसकी कीमत भी तय की जा रही है। कोरोना पर वैश्विक टीकों के समन्वय का काम कर रहे गावी अलायंस ने एक खुराक की अधिकतम कीमत 40 डॉलर यानी करीब तीन हजार रुपए तय की है। टीकों के दुनिया भर में उचित बंटवारे के लिए बने कोवैक्स सुविधा केंद्र के सह प्रमुख और गावी वैक्सीन अलायंस के सीईओ सेथ बर्कले ने कहा कि सैद्धांतिक तौर पर अधिकतम 40 डॉलर कीमत तय की गई है। हालांकि गरीब देशों को इसे कम कीमत पर मुहैया कराने पर विचार-विमर्श जारी है। सूत्रों का कहना है कि अमीर देशों के लिए इसकी अधिकतम कीमत करीब 40 डॉलर रखी गई है। यूरोपीय संघ कोवैक्स योजना से अलग भी टीके की सस्ती खुराक पाने में जुट गया है।