कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। नागरिक अस्पताल सहित सीएचसी, पीएचसी के अलावा जिले के निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों को दाखिल व उपचार की व्यवस्था कर ली है।

हालांकि निजी अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाओं का उपयोग तभी किया जाएगा जब सरकारी अस्पतालों के बेड फुल हो जाएंगे। विभाग के अधिकारियों ने सभी सुविधाओं का जायजा लिया।

कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से हालात बिगड़ गए थे, जिससे सबक लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नागरिक अस्पताल भिवानी और एसडीएच (उपमंडल अस्पताल)तोशाम में ऑक्सीजन प्लांट बनाए।

इनके अलावा जिले के चार निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्लांट बनाए हैं, जिसका प्रयोग कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के दौरान किया जाएगा।