हैदराबाद : जेनारा फार्मा ने कोविड-19 के हल्के लक्षणों वाले रोगियों के इलाज के लिए विकल्प के रूप में कॉम्बी पैक में निर्मात्रेलवीर और रितोनवीर टैबलेट लॉन्च करने की घोषणा की है। बायोफोर इंडिया फार्मास्युटिकल्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

जेनारा फार्मा को पिछले महीने इस उत्पाद के निर्माण और विपणन के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) से मंजूरी मिली थी।

टैबलेट, जिसे पैक्सजेन ब्रांड नाम से बेचा जाएगा का निर्माण जेनारा की यूएस एफडीए और हैदराबाद में यूरोपीय संघ द्वारा अनुमोदित सुविधा में किया जा रहा है।

जेनारा फार्मा के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक डॉ. जगदीश बाबू रंगीसेट्टी ने कहा, हमने अपने देश में मरीजों की पहुंच के भीतर कोविड-19 के खिलाफ सर्वोत्तम उपचार विकल्प लाने के उद्देश्य से इस उत्पाद को भारत में लॉन्च किया है।