फरीदाबाद। स्वास्थ्य विभाग ने संजय कॉलोनी में चल रहे क्लीनिक पर छापेमारी कर काफी मात्रा में गर्भपात और एक्सपायरी डेट की दवाएं बरामद की हैं। क्लीनिक संचालक के पास चिकित्सा संबंधी कोई सर्टिफिकेट नहीं मिला। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. संजीव भगत ने बताया कि वह जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के संबंध में संजय कॉलोनी में दौरा कर रहे थे। उसी दौरान कॉलोनी स्थित पॉली क्लीनिक की तरफ से एक रिक्शा पर माइक लगाकर टीकाकरण और फ्री स्वास्थ्य जांच कैंप के नाम पर लोगों को क्लीनिक में बुलाने का प्रचार किया जा रहा था। कोई भी संस्थान सिविल सर्जन कार्यालय से अनुमति लिए बिना टीकाकरण अभियान का प्रचार नहीं कर सकता।
सिविल सर्जन को इस मामले की जानकारी दी गई, तो उन्होंने डॉ. संजीव भगत के नेतृत्व में टीम बनाकर भेजी। टीम ने मौके पर जांच की। क्लीनिक संचालक के पास टीकाकरण व कैंप लगाने के लिए अनुमति पत्र नहीं मिला। साथ ही काफी मात्रा में गर्भपात की दवाएं बरामद हुईं। संचालक अब्दुल कादिर के पास चिकित्सा से संबंधित कोई प्रमाण पत्र भी नहीं था। उसके खिलाफ मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट के तहत मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस ने अब्दुल कादिर को गिरफ्तार कर लिया है।