कुल्लू (हिमाचल प्रदेश)। पुलिस ने शमशी में आईटीआई के नजदीक एक क्लीनिक पर छापा मारकर प्रतिबंधित दवा ट्रामाडोल की खेप जब्त की है। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर हरबंस लाल को गिरफ्तार कर लिया है। आयुर्वेद और यूनानी डॉक्टर हरबंस लाल गांव नग्गर डोगरी का रहने वाला है। क्लीनिक से ट्रामाडोल की 100 टैबलेट्स मिलीं हैं। पुलिस के अनुसार क्लीनिक से एक रजिस्टर भी मिला है, जिसमें कई नशेड़ी व्यक्तियों के नाम लिखे हुए पाए गए हैं। कुल्लू के डीएसपी आशीष शर्मा ने बताया कि शमशी में डॉक्टर के पास से रेड के दौरान ट्रामाडोल दवाई मिली है। यह एक प्रतिबंधित दवा है। इसी कारण डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। डॉक्टर से पूछताछ में यह पता चला है कि उसने यह दवाई मंडी के एक ऑनलाइन स्टोर से मंगवाई है। गौरतलब है कि इस दवा का इस्तेमाल वैसे नशेड़ी करते हैं जो हेरोइन की जद में आ चुके हैं। अक्सर ऐसे नशेड़ी को जब हेरोइन नहीं मिल पाती है तब वे ट्रामाडोल की डोज लेते हैं। इस दवा को एमबीबीएस डॉक्टर की सलाह पर ही किसी मरीज को दिया जा सकता है। डॉक्टर ने किस मरीज को यह दवाई दी, इसका पूरा रिकॉर्ड भी मैंटेन रखना पड़ता है। आरोपी डॉक्टर को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी डॉक्टर अभी तक करीब 1600 डोज बेच चुका है।