ग्रेटर फरीदाबाद। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धीरज नगर स्थित खान क्लीनिक पर रेड कर भारी मात्रा में गर्भपात की दवाइयां बरामद की हैं। आरोपी डॉक्टर को एमटीपी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से उन्हें क्लीनिक के खिलाफ अवैध रूप से गर्भपात की दवाइयां और किट बेचने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर एक महिला को फर्जी मरीज बनाकर भेजा। महिला ने एमटीपी किट लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को इशारा कर दिया। टीम ने मौके पर पहुंचकर क्लीनिक के संचालक डॉ. मोहम्मद जीशान और उसके एक साथी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसएमओ डॉ. हरिजिंदर ने बताया उन्हें लंबे से इस क्लीनिक के खिलाफ अवैध रूप से गर्भपात की दवाई देने की सूचना मिल रही थी। एक टीम बनाकर नकली महिला मरीज को दवाई लेने भेजा गया, जिसे डॉक्टर ने एमटीपी किट दे दी और महिला से 1 हजार रुपये ले लिए। इसी दौरान टीम ने डॉक्टर और उसके साथी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, गर्भपात की अवैध दवाइयां सप्लाई करने वाला सप्लायर भाग हाथ नहीं आ पाया।