सीतामढ़ी। स्वास्थ्य विभाग की स्पेशल टीम ने सदर अस्पताल रोड पर अवैध तरीके से संचालित दवा दुकान का खुलासा किया है। टीम ने हेल्थ क्लीनिक पर छापामारी कर यहां दवा दुकान से 60 हजार रुपए की अंग्रेजी दवाइयां जब्त की हंै। छापेमारी की भनक पाकर दवा दुकान का संचालक मुकेश कुमार मौके से फरार हो गया। वह भासर गांव का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, शहर के अस्पताल रोड निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मो. जाहिद हुसैन ने सिविल सर्जन को लिखित आवेदन देकर बताया था कि सदर अस्पताल के पास आदर्श हेल्थ क्लीनिक में अवैध तरीके से दवा की दुकान संचालित की जा रही है। सिविल सर्जन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर अस्पताल के अपर उपाधीक्षक डॉ. सुनील कुमार सिन्हा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया। टीम ने पुलिस को साथ लेकर छापेमारी की। जांच में अवैध तरीके से संचालित उक्त दुकान का मामला सामने आया। टीम ने दुकान में मौजूद दवाइयों को जब्त कर दुकान को सील कर दिया। इस मामले को लेकर औषधि निरीक्षक बृजनंदन कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।