अम्बाला। मेडिकेयर न्यूज़ में छपी खबर का स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा ने कड़ा संज्ञान लेते हुए दो अनाथ जिलों यमुनानगर और पानीपत में दो डीसीओ को अतिरिक्त चार्ज दे विभाग की निगरानी में रख लिया है ।
पानीपत में रोहतक के डीसीओ मनदीप सिंह मान व यमुनानगर में करनाल के डीसीओ सुनील दहिया को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है जो कुछ समय में चार्ज सम्भाल लेंगे । काबिले गौर है कि रोहतक व करनाल जिले भी अपने आप में अधिक कार्यभार रखते हैं। अतिरिक्त जिले का कार्यभार अवैध कार्य करने वालों को सुनहरी मौका देने के समान होगा।