नई दिल्ली। एमसीडी के बड़े अस्पताल राजन बाबू में मरीज को दी गई खांसी की दव में कीड़ा मिला है। एमसीडी अधिकारियों ने इसकी जांच का आश्वासन दिया है। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति खांसी होने पर राजन बाबू अस्पताल में दवाई लेने पहुंचा। उसे खांसी का सिरप दिया गया। पीडि़त ने सिरप को ध्यान से देखा तो उसे बंद शीशी के अंदर कीड़ा दिखाई दिया। उसने इसके बारे में अस्पताल को सूचित किया। प्रशासन इस मामले की जांच में जुटा है। नॉर्थ एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सिरप में कीड़ा मिलने की शिकायत की जानकारी है। इसकी जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।