नई दिल्ली। खुजली-एलर्जी की शिकायत मिलने पर एम्स में हाल ही में लगी सैनिटाइजेशन टनल को बंद कर दिया गया है। लोगों में एलर्जी के बढ़ते मामले को देखते हुए ही एम्स प्रशासन ने यूनिट को फिलहाल बंद करने का फैसला लिया है और इसकी वजह जानने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के अनुसार पिछले हफ्ते ही एम्स में इस यूनिट को लगाया गया था। एम्स में यह डीआरडीओ की मदद से इंस्टॉल की गई थी। इसमें से एक यूनिट इमरजेंसी के बाहर लगाई गई थी। लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कई लोगों ने इसके इस्तेमाल के बाद खुजली व एलर्जी की शिकायत की है। एक डॉक्टर ने बताया कि यह चिंता की बात है, इसलिए अब इसकी जांच की जा रही है।