चंडीगढ के अंबाला में एमपीटी किट बिना पर्चे का ऑनलाइन बेचने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ड्रग कंट्रोलर को सूचना मिली थी कि मैसर्ज ऑनलाइन पोर्टल शैड्यूल एच और शैड्यूल एच1 की दवाएं डॉक्टर की बिना पर्ची के ऑनलाइन ऑर्डर पर डिलीवरी देता है।

जानकारी के बाद बिभाग के अधिकारियों ने टीम बनाई और ग्राहक तैयार किया है। जिसमें चार एमपीटी किट्स का ऑनलाइन ऑर्डर दिया गया ।दवाएं डिलिवरी पर इन सभी को कब्जे में ले लिया। इसके बाद कार्रवाई के लिए ड्रग विभाग से संपर्क कर आगे की कार्रवाई करेगी।