महराजगंज। निचलौल तहसील के भाठ क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन के मेडिकल स्टोर व क्लीनिक की भरमार है। साथ ही साथ इन मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नकली तथा प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की जा रही है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य महकमा की लापरवाही व जांच नहीं होने से मेडिकल का अवैध कारोबार खूब फल-फूल रहा है। क्षेत्र के विभिन्न चौराहों जिसमें बजही बाजार, ढेसों, बजहा उर्फ अहीरौली, डोमा, गेड़हवा, रामनगर, शीतलापुर, बैठवलिया, बढ़या, बहुआर तथा झूलनीपुर आदि चौराहे शामिल है।

यह मेडिकल स्टोर वाले बकायदा क्लीनिक खोल कर हर बीमारी का शर्तिया इलाज कर रहे हैं। इनके बहकावे में आकर बहुत से लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। मामला संज्ञान में है, जल्द ही ऐसे दुकानों का रजिस्ट्रेशन व क्लीनिक की जांच कर इन के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। दरअसल होने के कारण नकली दवाओं का खेप बड़े ही आसानी से इन इलाकों में पहुंच जाती है। वहीं मेडिकल स्टोर चलाने के लिए शासन के नियमानुसार मुख्यचिकित्सा अधिकारी कार्यालय में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए , तथा रजिस्ट्रेशन उन्हीं लोगों को निर्गत किया जाता है। लेकिन भाठ क्षेत्र में इस मानक की धज्जियां उड़ रहीं हैं। भाठ क्षेत्र नेपाल सीमा तथा बिहार से सटा होने के कारण यहां नकली व प्रतिबंधित दवाओं का कारोबार खूब फल-फूल रहा है।