नई दिल्ली। मरीजों के लिए खुशी की खबर है। अब लाइफ सेविंग मेडिकल डिवाइस सस्ते होने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक नीति आयोग में इस विषय पर बैठक हुई है। इस मीटिंग में मेडिकल डिवाइसेज के लिए अधिकतम 50 फीसदी ट्रेड मार्जिन का प्रस्ताव रखा गया है। बैठक में फार्मा, स्वास्थ्य, हृक्कक्क्र अधिकारी मौजूद थे। मार्जिन तय करने के लिए डिवाइस हृरुश्वरू यानी नेशनल लिस्ट ऑफ इसेंशियल मेडिसिन में डाली जाएगी। कीमत नियंत्रण कानून ष्ठक्कष्टह्र यानी ड्रग प्राइज कंट्रोल ऑर्डर में भी बदलाव का प्रस्ताव है।