स्टेडियम में खिलाडिय़ों के पास मिली ड्रग्स, फर्जी कोच बनकर खिलाडिय़ों से कर रहे वसूली
मेरठ। स्टेडियम में औचक निरीक्षण के दौरान खिलाडिय़ों के पास भारी मात्रा में ड्रग्स मिली है। चैकिंग की खबर मिलते ही ज्यादातर खिलाड़ी स्टेडियम से नौ- दो रवाना हो गए। जानकारी अनुसार कैलाश प्रकाश स्पोट्र्स स्टेडियम में काफी संख्या में खिलाड़ी प्रैक्टिस और प्रशिक्षण के लिए आते हैं। खिलाडिय़ों को यहां मौजूद सुविधाओं का लाभ लेने के लिए निर्धारित फीस पर आई कार्ड जारी किया जाता है। कई दिनों से स्टेडियम में बिना आईकार्ड वाले खिलाडिय़ों का आना-जाना लगा है। ऐसा भी पता चला कि कुछ खिलाड़ी खुद को स्टेडियम का कोच बताकर अन्य खिलाडिय़ों से अवैध वसूली भी कर रहे हैं। इन सभी शिकायतों पर आरएसओ आले हैदर ने अपनी टीम के साथ खिलाडिय़ों की औचक चेकिंग की। कई खिलाडिय़ों के बैग की तलाशी मेंं प्रतिबंधित इंजेक्शन मैगाविट और एटीपी (एमिनो ट्राई फास्फेट) के अलावा सिरिंज, तंबाकू व गुटखे के पाउच बरामद हुए। आरएसओ हैदर के अनुसार खिलाडिय़ों से जब्त इंजेक्शन, पेन किलर परफॉरमेंस बढ़ाने के काम आते हैं। उन्होंने बताया कि किसी को भी बिना आईकार्ड के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।